बेगुसराय, मई 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। साहेबपुर कमाल प्रखंड के हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह उर्फ विकास का अपहरण कर लिया। उसके बाद उनकी हत्या कर गंगा नदी किनारे पांच गड्ढे में गाड़ दिया। इस घटना से बेगूसराय जिला समेत बिहारवासियों को चिंतित कर दिया है। इस विभत्स घटना की बेगूसराय विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी संजू प्रिया ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने एसपी से इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित समेत अन्य अपराधियों को फास्ट ट्रैक के माध्यम से स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ना चिंता का विषय है। इस पर तुरंत लगाम लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...