बेगुसराय, मई 30 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड अनुश्रवण सह क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ विकास साह की अपराधियों द्वारा अपहरण के बाद हत्या की घटना से परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थिति इस कदर तनावपूर्ण है कि लोग पीड़ित परिवार के लोगों से अधिक मेल-मिलाप से भी डर रहे हैं। लोग तभी घरों से बाहर निकल रहे हैं जब कोई पीड़ित परिवार से मिलने आता है। पीड़ित परिवार भय के साये में रतजगा करने को विवश है। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। मृतक राकेश के भाई विवेक कुमार, पिता इंद्रदेव साह व बहन-बहनोई का कहना था कि अपराधियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। रिश्तेदारों को भी धमकी मिल रही है। पीड़ित परिजन सुरक्षा की गुहार मिलने के लिए आने वाले सभी नेताओं व पुलिस अधिकारि...