मुंगेर, जून 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि कई दशकों से रामपुर कॉलोनी की रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए खटालधारी पर शुक्रवार को रेल प्रशासन ने ना सिर्फ प्रशासनिक डंडा चलाया, बल्कि बुलडोजर की मदद से खटाल को उजाड़ फेंका है। रेलवे की इस कार्रवाई से रामपुर कॉलोनी की खटालधारियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। प्रशासन ने जहां गाय-भैंस जानवरों को रेलवे की जमीन से हटाया, वहीं जानवरों का नाद, अवैध जुग्गी-झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। रेलवे की जमीन से बेदखली अभियान का नेतृत्व रेल इंजन कारखाना जमालपुर के आईओडब्लू दिनेश कुमार और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने अपनी टीम के रामपुर कॉलोनी पहुंचे और बेदखली अभियान में जुट गए। इस बावत आइओडब्लू दिनेश कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बाद अवैध खटालधारियों को नोटिस दिया गया था। लेकि...