नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने मंगलवार को कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद एक अत्यंत जटिल मुद्दा है और इसका समाधान होने में अभी काफी समय लगेगा। हालांकि दोनों देश सीमा को लेकर विशेष प्रतिनिधियों के स्तर पर वार्ता जारी रखे हुए हैं और सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूद जटिल सीमा मुद्दा और विशिष्ट मतभेद द्विपक्षीय संबंधों को परिभाषित नहीं करते हैं और न ही इन मुद्दों को सहयोग में बाधा बनना चाहिए। चीनी दूत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय नागरिक पेमा वांगजोम थोंगडोक के मुद्दे पर भारत ने चीन को जमकर फटकार लगाई है। थोंगडोक 21 नवंबर को लंदन से जापान जा रही थीं। उन्होंने दावा किया कि उनका तीन घंटे का तय ठहराव किसी बुरे सपने जैसा हो गया जब आव्रजन अधिक...