नई दिल्ली, जनवरी 24 -- ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में एक ईसाई पादरी के साथ मारपीट करके उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया गया था। मारपीट का आरोप हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर लगा था, जिन्होंने पादरी पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ इस तरह मारपीट की थी। हालांकि 4 जनवरी को हुई यह घटना हाल ही में उस समय दुनिया के सामने आई, जब पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के दलित नेता उदित राज ने ईसाई पादरी हुए इस हमले का जिक्र करते हुए देशवासियों को आईना दिखाने की कोशिश की है। उदित राज ने इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट में कहा कि हम अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ गलत व्यवह...