श्योपुर, नवम्बर 27 -- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को श्योपुर की आमसभा में ऐसा राजनीतिक हमला बोला कि सभा में बैठे लोग भी चौंक गए। सीएम ने विपक्षी कांग्रेस विधायकों को बिना नाम लिए जमकर घेरा और जनता के सामने कई तीखे सवाल दागे। सीएम ने कहा कि हम दिल से नहीं, दिल चीरकर यहां विकास करते हैं, फसल मुआवजा दिलाते हैं, सड़कें बनवाते हैं, योजनाएं लाते हैं और चुनाव आते ही आप कांग्रेस के विधायक चुन लेते हो! आखिर गड़बड़ क्या है? क्या चक्कर है भगवान ही जाने! मुख्यमंत्री के इस बयान पर सभा में मौजूद लोगों के बीच जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। उन्होंने आगे कहा कि श्योपुर जैसे सीमावर्ती व पिछड़े जिले के लिए भाजपा सरकार लगातार योजनाओं की बरसात कर रही है, लेकिन विपक्ष के विधायक केवल नाटक-नौटंकी कर रहे हैं। सीएम ने अपने चिर-परिचित तंज भरे अंदाज में ...