नई दिल्ली, मई 28 -- आम आदमी पार्टी के नेता अक्सर दिल्ली की भाजपा सरकार को 'चार इंजन की सरकार' बोलकर आड़े हाथ लेते रहते हैं। इस बार आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने माना- 'चार इंजन की सरकार'। इसके साथ उन्होंने अखबार की एक कटिंग भी शेयर की। जानिए क्या है पूरा मामला? आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने माना- चार इंजन की सरकार। सौरभ ने बताया हम तो चार इंजन कह कर भाजपा पर तंज कसते थे, मगर भाजपा ने LG को भी इंजन मान ही लिया। मानसून से पहले ही प्रकृति ने चारों इंजन की पोल खोल दी । शेयर की गई अखबार की कटिंग में सीएम रेखा गुप्ता एलजी को मूर्ती जैसा कोई अवॉर्ड नुमा प्रतीक देती दिखाईं देती हैं। उनके पास दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता भी खड़े ...