नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जीत पर पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। आज बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम एनडीए के लोग जनता-जनार्दन के सेवक हैं। उन्होंने कहा हमने जनता का दिल चुराकर रखा हुआ है। इसीलिए फिर एक बार एनडीए सरकार बन गई है। इससे पहले पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा।पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान गमछा घुमाकर उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए वह बि...