भभुआ, अप्रैल 27 -- मुण्डेश्वरी महोत्सव की खबर हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह गीत पर झुमे दर्शक दुसरे दिन भी महोत्सव में कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से रंग मंच पर खुब बिखेरी जलवा मुंडेश्वरी महोत्सव में पहुंचे हजारों दर्शकों ने देर शाम तक लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के प्राचीनतम शक्ति पीठ मां मुंडेश्वरी धाम में आयोजित मुंडेश्वरी महोत्सव के दुसरे दिन रविवार को भी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति व लोक गीत की प्रस्तुति कर खुब धमाल मचाया। देश के चर्चित सूफी गायक गजल सम्राट के नाम से मशहूर कुमार सत्यम के गीत पर दर्शक देर शाम तक झुमते रहे। कुमार सत्यम ने जब हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह गजल की प्रस्तुति किया तो दर्शक वाह वाह करने लगे। इसके बाद याद याद याद बस याद रह जाती है तथा तोड़ के दिल ...