नई दिल्ली, मई 16 -- भारत में प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं प्रदान करने वाली तुर्की मूल की कंपनी सेलेबी एविएशन इंडिया ने बुधवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। कंपनी ने अपने तुर्की स्वामित्व और राजनीतिक संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को "झूठा और भ्रामक" बताते हुए खारिज कर दिया। यह बयान तब आया जब भारतीय अधिकारियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। यह बयान भारत और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की के पाकिस्तान समर्थन के मद्देनजर आया है।सुमेये एर्दोगन का कोई शेयर नहीं- कंपनी कुछ ऑनलाइन दावों में सेलेबी एविएशन को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के परिवार, खासकर उनकी बेटी सुमेये एर्दोगन से जोड़ा जा रहा था। इस पर कंपनी ने स्पष्टीक...