गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की हम तुम रोड का सर्वेक्षण छह माह बाद भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा कैसे मिल सकेगी। अधिकारी बताते हैं कि सर्वेक्षण पूरा होने के करीब तीन महीने के भीतर ही इस मार्ग का निर्माण हो सकेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में करीब छह महीने पूर्व 24 मीटर जोनल प्लान रोड (हम तुम रोड) का कायाकल्प करने के लिए सर्वेक्षण शुरू किया था, लेकिन अब तक ये सर्वेक्षण ही पूरा नहीं हो सका है। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद इसे बनाने का फैसला लिया जाना है। इस मार्ग के बनने से राजनगर एक्सटेंशन समेत आसपास रहने वाले लोगो को फायदा होगा। बता दें कि इस मार्ग को जोड़ने वाली कई बड़ी ग्रुप हाउसिंग है। यह लोग काफी समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में 18 जन...