नई दिल्ली, फरवरी 6 -- सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म हम तुम में ऋषि कपूर गेस्ट के रोल में थे। उनके हिस्से कुछ ही सीन थे लेकिन उनका किरदार अहम था। मूवी में अभिषेक बच्चन भी कैमियो में थे। अब कुणाल कोहली ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि ऋषि कपूर ने इस फिल्म में छोटा रोल करने के लिए पहले मना कर दिया था। उन्होंने कुणाल से कहा था कि ये क्या बकवास है, इतने कम रोल में वह फिल्म नहीं कर पाएंगे।छोटा रोल करने के नहीं राजी थे ऋषि कुणाल कोहली ने Aleena Dissects को बताया कि फिल्म हम तुम का ऑफर मिलने पर ऋषि कपूर का क्या रिएक्शन था। कुणाल बताते हैं कि ऋषि ने कहा था, 'मैं नहीं करूंगा'। जब कुणाल ने वजह पूछी तो ऋषि बोले, 'गेस्ट अपीयरेंस है, मुझे नहीं करना है, क्या है, बकवास है। सात तो सीन दिए हैं तूने मेरे को, नहीं करना मुझे।'ऋषि ने मांगे थे और सीन...