नई दिल्ली, जुलाई 22 -- अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत समेत कई अन्य देशों को सीधी धमकी दे दी है। उनका कहना है कि अगर रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा, तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिए हैं कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लगाने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन के लगातार हथियार दिए जा रहे हैं, ताकि वह रूस का मुकाबला कर सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राहम ने कहा, 'ट्रंप उन लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो रूसी तेल खरीदते हैं।' इस दौरान उन्होंने खासतौर से भारत, चीन और ब्राजील का नाम लिया। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिलने वाली मदद रोकने के लिए ट्रंप उन देशों से तेल से जुड़े इम्पोर्ट पर 100 प्रतिशत...