नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भाजपा अध्यक्ष के चयन में देरी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा गया तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि चुटकी लेते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा, अपना समय लें, हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। यही नहीं इसमें संघ की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उस पर भी उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि हम फैसला नहीं करते। अगर हमें फैसला करना होता तो इतना समय लग जाता। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों से कोई लेन-देन नहीं है। मोहन भागवत ने कहा कि मैं शाखाओं के संचालन में निपुण हूं, भाजपा सरकार चलाने में निपुण है, हम एक-दूसरे को सिर्फ सुझाव दे सकते हैं। भाजपा के साथ मतभेद को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं कोई झगड़ा नहीं, लेकिन सभी मुद्दों पर एकमत होना संभव नहीं, हम हमेशा एक-दूसरे ...