झांसी, दिसम्बर 2 -- महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मंगलवार नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले दर्जनों की संख्या में मेडिकल कॉलेज के इंटर्न एमबीबीएस डॉक्टर्स प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्हें देश के किसी भी राज्य में कार्यरत इंटर्न डॉक्टर्स के मुकाबले बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। वह आठ घंटे की ड्यूटी करते हैं, मरीजों की देखभाल करते हैं।बावजूद इसके उन्हें मानदेय के रूप में 12 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जो उन्हें अपमानित करने वाला महसूस होता है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि ये देशव्यापी आंदोलन है। जिसमें हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि हम डॉक्टर्स मानदेय बढ़ाने की मांग जायज मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें दिहाड़ी मजदूरों वाला...