नई दिल्ली, जून 16 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब तेहरान के कई इलाकों को खाली करने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि अब तेहरान का एयरस्पेस इजरायल के कब्जे में आ गया है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल जीत के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद ईरान भी इजरायल पर हमले कर रहा है। इजरायल का कहना है कि वह ईरान को परमाणु हथियार बनाने से किसी भी कीमत पर रोकना चाहता है। वहीं ईरान का कहना है कि वह केवल सिविल कामों के लिए ही यूरोनियम एनरिजमेंट प्रोग्राम चला रहा था। कनाडा में जी-7 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई थी कि जल्द ही दोनों देशों की बीच शांति समझौता हो सकता है। हालांकि चौथे दिन भी तनाव में कोई कमी नहीं आई। बेंजामिन ने...