भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) पार्टी के जिला इकाई का सोमवार को संगठन का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों की घोषणा की। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सनोज यादव, जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता सुमंत कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी तथा जिला महासचिव देवरानी देवी को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया। जिला अध्यक्ष अशोक रजक सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बधाई देने वालों में भुट्टो मांझी, सिक्को मांझी, जितेंद्र कुमार, जोशी मांझी, शंभू हरिजन सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...