किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को किशनगंज के बहादुरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला किया। राजद-कांग्रेस द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताए जाने पर उन्होंने कहा कि वे हमें बी टीम कहते हैं, लेकिन इसी बी टीम ने मोदी सरकार के सामने वक्फ विधेयक को फाड़ा था। कहा कि तुम तो ए टीम थे। तुमने क्या किया? उन्होंने कहा कि हम जिन इबादतगाहों में इबादत करते हैं, उसे हम छीनने नहीं देंगे। मोदीजी जब तक ये काला कानून वापस नहीं लेते, तब तक हमारा ...