मधुबनी, नवम्बर 8 -- राजनगर। भाजपा सांसद सह भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन चुनावी सभा को संबोधित करने राजनगर के रामपट्टी पहुंचे। एवं कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बिहार से जंगलराज को हटाकर सुशासन की सरकार स्थापित किया। योगीजी का रामराज्य होने से अयोध्या में राम मंदिर बना, यहां भी राम राज्य बने, इसके लिए हम मोदीजी एवं योगीजी का संदेश लेकर आए है। हमारा बिरादरी हिन्दू है, हम जाति में नहीं बटेंगे, एकजुट होकर अपने धर्म की रक्षा करेंगे। एवं विकास भी करेंगे। बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य वगैरह क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है। बिहार तरक्की का रफ्तार पकड़ चुका है। पेंशन लाभुकों को अब 11 सौ मिलता है। किसानों को छह हजार के बदले अब नौ हजार रूपये दिया जाएगा। जीविका से जुड़े सभी महिलाओं 10-10 हजार रूपया दिया गया है। अब नए ए...