प्रयागराज, नवम्बर 16 -- स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि हम वे लोग हैं जो मनुष्यता के साथ पशु-पक्षियों को संरक्षित करते हैं। वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शिक्षित होकर भी आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। हम जातियों में बटेंगे तो काटने वाले लोग हमें काटेंगे। जब-जब हम लोग बंटे हैं तब-तब हमारा देश गुलाम हुआ है। इसलिए हम सबको संकल्प लेना होगा कि हमें बंटना नहीं है, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ना होगा। अपने समाज के बच्चों को शिक्षित करना होगा। मंत्री जायसवाल रविवार को रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर के परिसर एचके जायसवाल सभा की ओर से आयोजित शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज की बेटियों को आगे बढ़ाने में समाज अपना कदम बढ़ाए। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए ही...