नई दिल्ली, जनवरी 9 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच जारी राजनेतिक तनाव के बीच बहुत समय से IND vs PAK द्वीपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, मगर अब बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान भी दोनों टीमों के बीच हालात अच्छे नहीं दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान का बॉयकॉट करने के कई तरीके अपनाए। भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद तो खिलाड़ियों ने मैच खत्म पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। यह भी पढ़ें- NZ सीरीज से पहले अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट, 11 जनवरी को पहला मैच एशिया कप 2025 में सबसे पहले इसकी झलक देखने को मिली थी। इस टूर्नामेंट में तीन बार भारत और पाकिस्...