इस्लमाबाद, मई 7 -- भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट अटैक करके लिया है। भारतीय सेना की ओर से आधी रात को किए गए ऐक्शन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकाने और हेडक्वॉर्टर तबाह किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार इस हमले में करीब 70 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है कि इस हमले में लोग मारे गए हैं, लेकिन उसने प्रोपेगेंडा फैलाते हुए इन्हें आम नागरिक बताया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बयान भी आया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि हम सही समय पर भारत को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत को जवाब देंगे, लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा। भारत के इस ऐक्शन से पाकिस्तान की सेना भी बौखलाई हुई है। यही नहीं खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को भी ...