बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- हम जनता के लिए कर रहे काम, गांवों में भी दिख रहा विकास : मंत्री शहरों जैसी सुविधा व सेवा मिलने लगी है गांवों में रहुई के बेला गांव में 13 लाख की पीसीसी ढलाई योजना का मंत्री ने किया शिलान्यास फोटो : रहुई मंत्री : रहुई प्रखंड में शुक्रवार को योजनाओं का शिलान्यास करते पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवददाता। हम जनता के लिए काम कर रहे हैं। गांवों में भी विकास दिख रहा है। शहरों जैसी सुविधा व सेवाएं अब गांवों में भी मिलने लगी हैं। इससे गांव भी स्मार्ट बनने लगे हैं। बिजली, पानी, सड़क हर क्षेत्र में काम हुआ है। रहुई प्रखंड के बेला गांव में शुक्रवार को 12 लाख 80 हजार की पीसीसी ढलाई योजना का शिलान्यास करने के दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा ...