एक संवाददाता, सितम्बर 26 -- बिहार चुनाव को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने चार दिवसीय सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान तीसरे दिन पूर्णिया की अमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने महागठबंधन और लालू- तेजस्वी को संदेश देते हुए कहा कि चुनाव जो हम लड़ेंगे तो नतीजा आने के बाद रोना नहीं। उन्होंने साफ किया कि अगर गठबंधन नहीं होता है तो AIMIM सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने एनडीए को घेरते हुए कहा कि जब से सीमांचल के हक-हकूक को लेकर हमारी पार्टी ने बोलना शुरू किया है, तबसे सभी पार्टियों की मजबूरी बन गई है। अब अपने संबोधन में सीमांचल का नाम अक्सर लिया जाने लगा है। हमारी पार्टी शुरू से चाहती है कि सीमांचल में इंसाफ हो, क्योंकि यह भारत का सबसे पिछड़ा इलाका है। जहाँ से नौजवानों का सबसे ज्यादा पलायन होता है। यह भ...