बिस्वा कल्याण पुरकायस्थ, जनवरी 29 -- प्रयागराज के महाकुंभ में कई श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच हुए हैं। असम के हाइलाकांदी जिले के 63 साल के व्यापारी नितिरंजन पॉल भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए परिवार संग प्रयागराज पहुंचे थे, उन्हें मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की इच्छा थी। लेकिन तड़के 2:30 बजे घाट पर मची भगदड़ ने उनके जीवन की अंतिम घड़ी लिख दी। भगदड़ के बाद नितिरंजन को जब परिवार ने खोजा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अब उनका शव प्रयागराज से सिलचर एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी है। नितिरंजन पॉल अपने परिवार के साथ पिछले हफ्ते प्रयागराज पहुंचे थे, जहां वे मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अमृत स्नान करना चाहते थे। उनकी पत्नी गायत्री पॉल के अनुसार, बुधवार तड़के करीब 2:30 बजे घाट पर अच...