पटना, जुलाई 13 -- बिहार चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच सियासी दलों के बीच जुबानी जंग और सोशल मीडिया पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच हम (से) के संरक्षक और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जंगलराज की याद दिलाई। बयान जारी कर मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का सपना पाले बैठे हैं। उन्होंने कहा कि लालू ने जंगल राज के अपने युवराज तेजस्वी को स्पष्ट संदेश दे रखा है कि जिस तरफ उन्होंने खुद चारा खाया, उसी तरह तेजस्वी यादव बिहार का भाईचारा खा जाएं। हालांकि उनका यह सपना बिहार की जनता कभी सच नहीं होने देगी। जीतनराम मांझी ...