गया, जुलाई 5 -- मोहड़ा प्रखंड की दरियापुर पंचायत के मुजफ्फरपुर महादलित टोले में शनिवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव अनिल कुमार यादव और जिला संगठन सचिव रामस्नेही मांझी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि 'हम पार्टी हमेशा गरीबों, बच्चों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के हक और अधिकार की बात करती रही है। पार्टी के मार्गदर्शक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने रखी समस्याएं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री जीतन राम मांझी और डॉ. संतोष सुमन के समक्ष कई मांगें रखीं। इनमें परवाना प्राप्त जमीन पर कब्जा दिलाना, गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलना, और 1200 फीट सड़क का निर्माण प्रमुख था...