बदायूं, सितम्बर 12 -- बदायूं। बिनावर के बाद अब हजरतपुर पुलिस जनवारों के उत्पीड़न को लेकर चर्चाओं में है। यहां कुत्ते की पीटकर कमर तोड़ने के मामले में जब पुलिस से शिकायत की गई तो दरोगा ने कहा कि वह कुत्ते लिए नहीं बैंठे हैं। उसका इलाज कराएं और अगर शिकायत करता के चोट लगी हो तो बताएं। इससे पहले भी बिनावर थानाध्यक्ष ने भी पशुप्रेमी से कहा था कि वह पशु के लिए नहीं बैंठे हैं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के रहने वाले में पिंटू सिंह का आरोप है कि उनके पालतू कुत्ते को गांव के ही एक युवक ने डंडे से पीट-पीटकर कमर तोड़ दी। थाने पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि हम कुत्ते के लिए नहीं बैठे हैं, उसका इलाज कराओ अगर आपके चोट लगी है तो बताओ। पिंटू सिंह ने बताया कि उनका कुत्ता खेत से लौटते समय गांव का ही युवक ने बेरहमी से पीटा, जिससे कुत्ते की कमर टूट गई। व...