गया, जून 29 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की परैया प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को स्थानीय डाकबंगला में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी उतारा जाए। यह प्रस्ताव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गुरुआ विधानसभा प्रभारी डॉ. शिगवतुल्लाह खान उर्फ टूटू खान ने कहा कि गुरुआ में हम सबसे अधिक समर्थक वाले हैं, फिर भी हमें राजनीतिक रूप से उपेक्षित किया जाता है। अब ऐसा नहीं चलेगा। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि अब समाज की राजनीतिक ताकत को पहचाने का समय आ गया है। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर मांझी ने की। मौके पर राधेश्याम प्रसाद, बुलबुल सिंह, ...