मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी /डुमरियाघाट,निसं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चिरैया विधानसभा के पताही उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब पहले का भारत नहीं रहा यह बदल चुका है। भारत जब बोलता है तो पूरी दुनिया देखती है। आपने नीतीश कुमार के 20 वर्षो का शासन देखा है और लालू यादव के 15 वर्षों का शासन देखा है। अब तेजस्वी आए हैं। पटना में अब कोई भी परिवर्तन देख सकता है। इस पर खूब तालियां बजी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत का मस्तक दुनिया में उंचा उठाया है। रक्षा मंत्री ने कहा नेता की कथनी व करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। सरकार चलाने की कला बीजेपी और एनडीए में है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार स्वच्छ छवि के नेता हैं। आज तक उनके दामन पर दाग नहीं लगा है। उनपर कोई भी भ्...