गया, जून 17 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू रामसहाय उच्च विद्यालय में 22 जून को हम पार्टी की आयोजित होने वाली परिवर्तन जनसभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को पारी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक में फतेहपुर, टनकुप्पा और बोधगया तीनों प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को परिवर्तन जनसभा में शामिल होने के लिए गांव-गांव में लोगों से जनसंपर्क करने की जिम्मेवारी दी गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी, जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, राजू यादव, प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी, ललिता देवी, संतोष सागर, रामप्रसाद मांझी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...