नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत के ऐक्शन से पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। भारत ने पांच सख्त ऐक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। बाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है। 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। किसी भी पाकिस्तानी को भारतीय वीजा नहीं देने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने का आदेश दिया है। इन फैसलों के बाद अब हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान के बुद्धिजीवी अपनी ही सरकार पर इसका ठीकरा फोड़ने लगे हैं। इस्लामाबाद स्थित अकादमिक और रणनीतिक विश्लेषक कमर चीमा ने अपने हालिया पॉडकास्ट में कहा है कि पहलगाम हमले ने जहां भारत को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट कर दिया ...