नई दिल्ली, जुलाई 13 -- दिल्ली के वसंत विहार में फुटपाथ पर सो रहे लोग उस मंजर को याद कर सिहर उठे जब ऑडी कार ने उन्हें कुचल दिया। कथित तौर पर नशे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे के पीड़ित उस काली रात के खौफनाक मंजर को याद कर सिहर उठे। दिल्ली मेंऑडी कार से कुचली गईं 35 साल की नारायणी ने एएनआई को बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और घटना के बाद वह बेहोश हो गईं। अस्पताल में भर्ती 5 घायलों में से एक नारायणी ने बताया कि कार के कुचलने के बाद वह बेहोश हो गईं और उनकी छाती और गर्दन पर चोटें आईं। उन्होंने कहा, "हम कई सालों से यहां (फुटपाथ पर) सो रहे हैं।" घटना के एक अन्य पीड़ित 45 साल के रामचंदर ने बताया कि वे सभी पांच लोग दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें कुचल दिया...