बुलंदशहर, फरवरी 3 -- नगर में बुलंदशहर गढ़ स्टेट हाईवे स्थित मूढ़ीबकापुर मोड़ निकट गोयल भवन पर रविवार को लोकतंत्र सेनानी व कवि मदन गोपाल विमल की 93 वीं जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बुद्धपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूर्व विधायक ने अपनी रचना सुनाते कहा, हम कंगाल हो गए सांच बोलकर वो मालामाल हो गए झूठ बोलकर। अपनी रचना सुनाते हुए कवि कंछिद सिंह सरल ने कहा, कैसे मुझसे सवाल करते हैं लोग, बिन बजह ही खड़ा सवाल करते हैं लोग। कवि रजनीश शर्मा यथार्थ ने अपनी रचना सुनाते कहा कि गली गली में गुरु घूमते फिर भी अर्जुन गायब है, धर्म ध्वज की रक्षा करने गांडीव आज़ संभाले कौन। साहित्यकार राजेश गोयल ने अपना गीत सुनाते हुए कहा कि गंगा की पावन धारा तुम आओ मेरे द्व...