छपरा, जनवरी 23 -- सारण के प्रारंभिक विद्यालयों में 31 को होगी अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी बच्चों के समग्र विकास पर होगा फोकस छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर 31 जनवरी को किया जाएगा। यह संगोष्ठी "हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास" थीम पर आयोजित होगी, जिसमें बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, व्यवहार और सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर द्वारा जारी पत्र के आलोक में लिया गया है। पत्र में कहा गया है कि मई 2025 से राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार नियमित रूप से अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की ज...