नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बीती रात हुए हादसे में किसी ने अपने भाई को, किसी ने पत्नी, किसी ने मां तो किसी ने अपनी बहन को खो दिया। स्टेशन पर ट्रेन को लेकर मची भगदड़ जैसे किसी काल के समान आई और 18 जिंदगियां अपने साथ ले गई। उन 18 जिंदगियों में दिल्ली के संगम विहार में रहने एक शख्स की बहन भी थी, जो अब कभी लौटकर नहीं आएगी। दुखी चेहरे से भाई ने कैमरे पर बताया कि हम उसे 50 मिनट तक सीपीआर देते रहे, जिससे उसे सांसें वापस आ जाए, लेकिन ऐसा हो न सका। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और बच्चे भी इसमें घायल हुए थे जिन्हें अब डिस्चार्ज करा लिया है।सीढ़ियों पर हुए हादसे का शिकार दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले संजय ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि हम करीब 12 लोग घर से प्रयागराज के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गए थे। रात करीब 8 बजे ...