प्रयागराज, फरवरी 4 -- द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के महाकुम्भ सेक्टर आठ स्थित शिविर में मंगलवार को दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुबह के पहले सत्र में यूथ व टीचर्स मीट में फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर अपने साधकों से जुड़े। एक शिष्य ने उनसे प्रश्न किया कि गुरु जी हर मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी होती है, आपके आशीर्वाद की कितनी वैलिडिटी है। क्योंकि कुछ लोग सुबह फिर शाम को लाइन में खड़े दिखाई देते हैं। इस पर श्री श्री ने जवाब दिया, अरे! भाई हम आशीर्वाद की होम डिलीवरी करते हैं और इसकी कोई वैलिडिटी नहीं होती। आशीर्वाद जीवन भर मिलता रहेगा। कुछ लोगों को लाइन में खड़ा रहना अच्छा लगता है तो कोई बात नहीं। रात में दूसरे सत्र के दौरान मेडिटेट विद गुरुदेव फ्रॉम महाकुम्भ के जरिए अध्यात्मिक गुरु ने दुनिया भर के लाखों लोगो...