कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- एसआईआर महायज्ञ है। फर्जी मतदाता सूची से बाहर होंगे। फर्जी मतदाताओं के सहारे राजनीति करने वालों को अब उनका भविष्य खतरे में दिख रहा है, इसीलिए एसआईआर का विपक्षी विरोध कर रहे हैं। ये बातें शुक्रवार को कौशाम्बी भ्रमण पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में कही। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि एसआईआर में कौशाम्बी जिले का कार्य सराहनीय है। अधिाकरियों से बातचीत के दौरान पता चला है कि प्रदेश के टॉप फाइव जिले में कौशाम्बी का स्थान है। बताया कि एसआईआर की वजह से न तो फर्जी मतदाताओं का नाम सूची में रहेगा और न ही घुसपैठिए मतदाता सूची में रह पाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा बड़ा काम किया गया है। जिसका भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। देश की सर्वोच्च अदालत ने भी एसआईआर के कामों पर मोहर लगाई है। समाजवादी पार...