नई दिल्ली, जुलाई 30 -- राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान बुधवार को अमित शाह के भाषण से पहले सदन में जोरदार हंगामा हुआ है। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को लेकर सरकार पर हमला किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस हुई है। खड़गे ने कहा है कि राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया है। इससे पहले सदन में शाह का संबोधन शुरू होते ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के सांसद पीएम मोदी द्वारा जवाब ना दिए जाने को लेकर नारे लगाने लगे। इसके बाद शाह ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले मुझ से ही निपट लो। शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री जी अपने ऑफिस में हैं। आपको उनको ज्यादा सुनने का शौक है क्या? भई पहले मुझ से न...