नई दिल्ली, अगस्त 28 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांग की है कि वह अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका 50 पर्सेंट टैरिफ लगा रहा है तो हमें 100 पर्सेंट लगा देना चाहिए। पूर्व सीएम ने एक तरफ ट्रंप को बुजदिल और कायर कहा तो पीएम मोदी के लिए भी 'भीगी बिल्ली' जैसी उपमा का इस्तेमाल किया। उन्होंने अमेरिका को करारा जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश पीएम के साथ। हालांकि, उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर तंज भी कसा। अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी कपास से ड्यूटी हटाकर देश के किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि अब किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने पीठ पीछे, चोरी चोरी कुछ ऐसे फ...