नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ए रेवंत रेड्डी ने 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक न्योता दिया है। रेड्डी ने कहा कि उनका राज्य केंद्र के 'विकसित भारत 2047 विजन' के मुताबिक 3 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के देश के मिशन में साथ निभाएगा। मंगलवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे सीएम रेवंत रेड्डी अपने उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क के साथ, संसद परिसर में पीएम मोदी से मिले और उन्हें 8-9 दिसंबर को हैदराबाद के भारत फ्यूचर सिटी में होने वाले समिट के लिए खास तौर पर प्रिंट किया हुआ निमंत्रण पत्र सौंपा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य ने तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसमें सेक्टर के हि...