इस्लामाबाद, सितम्बर 16 -- पाकिस्तान के बालाकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में उसका चेहरा फिर से बेनकाब हो गया है। कार्यक्रम में शामिल एक आतंकी ने साफ कहा है कि उसने पाकिस्तान के लिए दिल्ली से लड़ाइयां लड़ी हैं। उसने खुद को आतंकवादी मानने से भी इनकार किया और अपनी तुलना पाकिस्तानी सीमा की रक्षा करने वाले सिपाही से की। इस आतंकी का नाम मसूद इलियास कश्मीरी है और वह जैश-ए-मोहम्मद में बड़ा पद रखने वाला आतंकी है। अपने भाषण में इलियास ने मसूद अजहर की जमकर तारीफ की है। यह कार्यक्रम पैगंबर मोहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं को लेकर आयोजित किया गया था। लेकिन इस दौरान भारत विरोधी और आतंकवाद को समर्थन देने वाले नारे लगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। अपने भाषण में आतंकी मसूद इलियास ने जैश-ए-मोहम्मद के संस्थाप...