लखनऊ, जनवरी 29 -- -उर्दू अकादमी में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आजोजित गणतंत्रोत्सव कवि सम्मेलन हुआ -गणतंत्रोत्सव कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाया देश प्रेम का माहौल लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर के विभूति खंड स्थित उर्दू अकादमी में हिन्दी संस्थान व पाठशाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित गणतंत्रोत्सव में कवियों ने देश प्रेम का माहौला जमाए। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हुए कार्यक्रम में तमाम कवियों ने देशभक्ति रचनाएं सुनाए। एक शाम देश के नाम कवि सम्मेलन में कवियों ने भाईचारे व देशप्रेम की कविताएं सुना खूब महफिल लूटे। आरिफ बस्तवी ने यह तिरंगा मेरा, आपकी शान है। इसमें हर धर्म का केवल पैगाम है सुनाकर श्रोताओं में जोश भरा। शकील जौनपुरी की सदा सदा सुनकर चले आओ, मेरी तरदीर बन जाओ। मैं पलके फिर बिछा दूंगा, मेरी जागीर बन जाओ ने भी खूब तालियां बटो...