झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी संवाददाता। झांसी। दिल्ली धमाकों के बाद झांसी से सटे कानपुर में शाहीन के करीबियों की पड़ताल ने झांसी में हलचल तेज कर दी है। अलर्ट मोड पर झांसी में हर पर पुलिस की पैनी नजर है। हर मूवमेंट पर निगाह रखने तीसरी आंख तैनात है। रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेण्ड हर तरफ लोगों को कड़ी सुरक्षा के दायरे से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। होटल सिनेमा घरों से लेकर हर सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस आने जाने वालों पर नजर बनाए हुए है। हाई अलर्ट के बीच अब पुलिस उन सिम बेंचने वालों को अपनी रडार पर ले रही है जो खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर सिम बेंचते आए हैं या फिर सिम बेंच रहे हैं। जिले में हर थाने में ऐसे सभी सिम बेंचने वालों कि लिस्ट तैयार की जा रही है जिनके यहां से हर महीने बड़ी संख्या में सिम बिक रहीं हैं या फिर सिम पोर्ट हो रही है। इस मामले क...