नई दिल्ली, जून 12 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स का टीम में स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने रेड बॉल सेटअप में पहली बार नजर आ रहे बल्लेबाज साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी वेलकम किया। हेड कोच ने करुण नायर की भी तारीफ की, जो सात साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को बधाई दी, जो कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि, वे इंग्लैंड के दौरे पर रोहित शर्मा जैसे कप्तान, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज और आर अश्विन जैसे स्पिनर को मिस कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरा सपोर्टिंग स्टाफ और सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और जो खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेल रहे थे, वह भी टीम का अब हिस्सा बन च...