नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Dream11: ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने साफ किया है कि कंपनी सरकार के बनाए नए कानून को चुनौती नहीं देगी। उनका कहना है कि कंपनी कानून का सम्मान करती है और उसी के तहत आगे काम करेगी। हर्ष जैन ने यह भी भरोसा दिलाया कि नए नियमों का असर कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों की नौकरी से समझौता नहीं करेगी और किसी की छंटनी नहीं होगी।कंपनी का फोकस आगे की योजना पर ड्रीम11 का कहना है कि वह मौजूदा हालात में भी अपने कारोबार को जारी रखेगी और नए कानून के मुताबिक अपनी रणनीति बनाएगी। कंपनी का मकसद है कि कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों का भरोसा बरकरार रखा जाए।नए कारोबार में एंट्री की तैयारी बता दें कि गेमिंग मंच ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स वित्तीय सेव...