मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर ,मुंगेर के विशाल प्रशाल में विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ओम, एवं भारत माता के तैल्य चित्र के समक्ष विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष जय राम , लल्लू पोखर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, समिति के सदस्य बबलू कुमार, बायोलॉजी के अनिल कुमार सिंह, सुभाष, नीलेश और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद वर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन का कार्य संपन्न किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद वर्मा के द्वारा आगत अतिथियों का परिचय एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की आचार्या अनुराधा कुमारी के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयास से ज्ञान व...