नई दिल्ली, अगस्त 1 -- उदयपुर के कन्हैयालाल दर्जी के हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एकबार फिर सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह अपने 21 जुलाई के उस आदेश को वापस लेने के लिए तैयार है, जिसमें उसने इस विवादास्पद फिल्म को छह और कट्स के साथ रिलीज करने की अनुमति दी थी। साथ ही केंद्र सरकार ने भरोसा दिया कि वह अपने फैसले पर नए सिरे से विचार करेगी। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में दायर दो याचिकाओं का निपटारा कर दिया और इसके साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में बुधवार तक नया फैसला लेने के लिए भी कहा। दिल्ली हाईकोर्ट में यह याचिकाएं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने लगाई थी, जिसमे...