जहानाबाद, फरवरी 7 -- नए नक्शे से नहर निर्माण में न तो सिंचाई की है सही व्यवस्था और न ही किसानों को मिलेगा विशेष फायदा किसान नेता यदुनंदन शर्मा की जन्मस्थली मंझियावां में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन 11 फरवरी से किसानों के बीच जन जागरण कार्यक्रम का किया जाएगा शुरुआत 10 मार्च को हजारों की संख्या में किसान अरवल मुख्यालय का करेंगे घेराव कुर्था, एक संवाददाता। चर्चित किसान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित यदुनंदन शर्मा की जन्मस्थली मंझियावां में किसान महापंचायत आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रौशन शर्मा ने की। शुक्रवार को पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में किसान महापंचायत बुलाया गया। जिसमें कई गांव के किसान नेता शामिल हुए। सभी किसान नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हमीद नगर पुनपुन परियोजना के द्वारा बिहार लेनिन जगदेव बा...