पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 1751 में बने हम्माम को संरक्षित करने व यहां शौचालय के लिए चिन्हित जमीन पर निर्माण कार्य को अनुपयुक्त बताते हुए विरोध किया। व्यापार मंडल ने डीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप है। चौक और आयुर्वेदिक कॉलेज रोड पर बने ऐतिहासिक हम्माम को पर्यटन के लिहाज से संरक्षित करने का सुझाव देते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल समेत अन्य ने ज्ञापन के माध्यम से बात को रखा। ज्ञापन में कहा गया है कि तय स्थान पर शौचालय न बनना अनुपयुक्त है। बताया कि बीस कदम की दूरी पर सदर तहसील में जन उपयोगी शौचालय है। रिहायश और मानकों का जिक्र करते हुए चयनित स्थान पर शौचालय निर्माण को अनुपयुक्त बताया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रियांश अग्रवाल, हर्षल सिंह, रजत कुमार, हैप्पी, शरद, राजू मौर्य, राजेश ...